File a Complaint
Track your complaint
Rajasthan
RBI
Awareness programs for the public
27 April 2018
Gram Silor, Dist. Bundi & Collectorate, Bundi
गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2018 को जिला बूंदी में दो निवेशक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहला कार्यक्रम अटल सेवा केंद्र, ग्राम सिलोर, जिला बूंदी में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबन्धक, बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अग्रणी जिला प्रबन्धक बूंदी, सरपंच ग्राम सिलोर सहित लगभग 100 लोगों ने भाग लिया जिनमें स्थानीय नागरिक और कृषि व्यवसाय से जुड़े लोग शामिल हुये। श्री अजय सिसोदिया, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रतिभागियों को जमा राशियाँ स्वीकार करने के लिए पात्र गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें मेहनत से की गई अपनी कमाई को निवेश करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई। सहभागियों को “जल्दी धनवान बनाने वाली” योजनाओं में धन जमा करने/निवेश के जोखिमों की भी जानकारी दी गई। उन्हें जमा राशि पर अधिक प्रतिलाभ देने और कम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के जालसाजों के प्रस्तावों से सतर्क रहने की जानकारी दी गई। सहभागियों को पोंजी/बहुस्तरीय विपणन योजनाओं के बारे में बताया गया। आयोजन में भारतीय रिज़र्व बैंक के नाम से भेजे जाने वाली जाली एसएमएस और ई-मेल प्रस्तावों से सचेत रहने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को SLCC वैबसाइट ‘’सचेत’’ के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग द्वारा जारी निवेशक-जागरूकता सामग्री, वित्तीय साक्षरता सामग्री और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी सूचना-प्रसार संबन्धित अन्य सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर के कर्मचारियों द्वारा निवेशक जागरूकता पर बनाई गयी फिल्म भी दिखाई गयी। कार्यक्रम का अंत लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ किया गया। दूसरा कार्यक्रम जिला कलेक्टर कार्यालय, बूंदी के कर्मचारियों हेतु किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपनी उपस्थिति दी गयी। कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागी थे। सभी प्रतिभागियों को निवेश करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई व सभी कर्मचारियों से अपील की गयी कि वो इस जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाएँ तथा इस क्षेत्र में जिला प्रशासन भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ मिलकर काम करें। भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर के कर्मचारियों द्वारा निवेशक जागरूकता पर बनाए हाये लघु चल-चित्र का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का अंत कर्मचारियों के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ किया गया।