File a Complaint
Track your complaint
Rajasthan
RBI
Awareness programs for the public
24 January 2018
Bhagwant University, Ajmer
गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा दिनांक 24 जनवरी, 2018 को जिला अजमेर स्थित भगवंत विश्वविद्यालय में एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रोफेसर श्री वी. के. शर्मा, अन्य अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों सहित कुल 150 लोगों ने भाग लिया। भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर से श्री ए. के. निगम, सहायक महाप्रबंधक, श्री सुरेन्द्र कुमार कुम्हार, सहायक एवं श्री रौनक जैन, सहायक ने कार्यक्रम में भाग लिया प्रतिभागियों को गैर बैंकिंग वित्त्तीय कम्पनियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें अपंजीकृत और अनिगमित संस्थाओ में धन जमा ना कराने, अवास्तविक बड़े रिटर्न्स के आश्वासनों के प्रलोभन में ना आने, ऐसे किसी ऑनलाइन सर्वे/स्कीम का हिस्सा ना बनने जो धन जमा करने और उच्च लाभ देने का वायदा करती हो या सस्ते ऋण ऑफर करती हों, के बारे में सचेत रहने की जानकारी दी गई। उन्हें मेहनत से की गई अपनी कमाई को निवेश करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि वे कभी भी भारतीय रिज़र्व बैंक के नाम से किए गए कॉल/ ऑफर्स/ मेल/ जाली प्रस्ताव, उच्च लाभ के आश्वासनों के झांसे में न आयें। रिज़र्व बैंक द्वारा ई–मेल, डाक, एसएमएस या फोन कॉल के जरिये किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक के खाते का ब्यौरा, पासवर्ड आदि नहीं मांगा जाता है। यह धन रखने या देने का प्रस्ताव भी नहीं करता है। अतः वे ऐसे प्रस्तावों का किसी भी तरीके से जवाब न दें। प्रतिभागियों को पोंजी/बहुस्तरीय विपणन योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्हे उनकी शिकायतों के शीघ्र समाधान में सहायक तथा विभिन्न नियामकों को शिकायत प्रेषित करने के लिए केवल एक ही पोर्टल पर समाधान के लिए ‘सचेत’ पोर्टल की भी जानकारी दी गई जिसके माध्यम से वे उनकी शिकायतें संबन्धित नियामक को दर्ज करा सकते हैं।कार्यक्रम में गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग द्वारा जारी निवेशक-जागरूकता सामग्री, वित्तीय साक्षरता सामग्री और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी सूचना-प्रसार संबन्धित अन्य सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्रों को डायरी व पैन देकर प्रोत्साहित किया गया।