File a Complaint
Track your complaint
Rajasthan
RBI
Awareness programs for the public
1 December 2017
Atal Sewa Kendra, Gram Kushtala, Dist. Sawai Madhopur
गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा दिनांक 01 दिसंबर, 2017 को अटल सेवा केंद्र, ग्राम कुश्तला, जिला सवाई माधोपुर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक महाप्रबन्धक, बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अग्रणी जिला प्रबन्धक सवाई माधोपुर, सहित लगभग 100 लोगों ने भाग लिया जिनमें स्थानीय नागरिक, महिलाएं और व्यापारी शामिल हुये। श्री अजय सिसोदिया, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रतिभागियों को जमा राशियाँ स्वीकार करने के लिए पात्र गैर बैंकिंग वित्त्तीय कम्पनियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें मेहनत से की गई अपनी कमाई को निवेश करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई। सहभागियों को “जल्दी धनवान बनाने वाली” योजनाओं में धन जमा करने/निवेश के जोखिमों की भी जानकारी दी गई। उन्हें जमा राशि पर अधिक प्रतिलाभ देने और कम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के जालसाजों के प्रस्तावों से सतर्क रहने की जानकारी दी गई। सहभागियों को पोंजी/बहुस्तरीय विपणन योजनाओं के बारे में बताया गया। आयोजन में भारतीय रिज़र्व बैंक के नाम से भेजे जाने वाली जाली एसएमएस और ई-मेल प्रस्तावों से सचेत रहने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को SLCC वैबसाइट ‘’सचेत’’ के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग द्वारा जारी निवेशक-जागरूकता सामग्री, वित्तीय साक्षरता सामग्री और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी सूचना-प्रसार संबन्धित अन्य सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर के कर्मचारियों द्वारा निवेशक जागरूकता पर बनाई गयी फिल्म भी दिखाई गयी। कार्यक्रम का अंत लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ किया गया।